महिलाओं और बच्चों के बीच पहुंचकर बसंत उत्सव मनाया
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210218-WA0048-474x1024.jpg)
सिवनी, 18 फरवरी। जिले की सृजन बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर संस्था की बहनों द्वारा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम आमाझिरिया में पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के बीच पहुंचकर बसंत उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
संस्था की महिला सदस्यों ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन ग्राम आमाझिरिया में सृजन संस्था की बहनों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना व सरस्वती वंदना की कर पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया और संस्था की बहनों द्वारा गांव के बच्चों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने घर के आस-पास अपने गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने संबंधी जानकारी दी गई।
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210218-WA0047-1024x474.jpg)
बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए परी सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था की श्रीमती सुषमा राय ,शशी सिंह, संगीता ठाकरे ,सरिता गोलू राय एडवोकेट ,शुभा जयसवाल ,उषा शर्मा ,संध्या सोनी ,रागिनी बहरे,भारती अवाधिया, बीना सिंह ,आराधना चैरसिया ,उषा चैधरी ,मंजू ठाकरे उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान संवाद