कोविड प्रभारी मंत्री कावरे ने किया नवनिर्मित आयुष कार्यालय भवन का लोकार्पण

सिवनी, 26 जून। जिले में शनिवार को राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन मध्यप्रदेश शासन एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री एवं रामकिशोर कावरे प्रवास कार्यक्रमानुसार शनिवार 26 जून को सिवनी पहुंच जिला चिकित्सालय परिसर में 91.93 लाख रूपये लागत से बने नवनिर्मित जिला आयुष कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों द्वारा साल एवं औषधीय पौधा देकर मंत्री कावरे एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
मंत्री कावरे एवं सांसद ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला आयुष कार्यालय में बने आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी एवं होम्योपैथिक के जनक डॉ हैनिमेन की मूर्ति में पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। मंत्री कावरे द्वारा कन्याओं को तिलक लगाकर कन्या पूजन कर नवनिर्मित आयुष कार्यालय भवन का फीता काट कर लोकार्पण किया गया एवं सम्पूर्ण कार्यालय का अवलोकन किया गया।
उन्होंने पूरे प्रदेश में सिवनी जिले में बने सबसे बड़े एवं खूबसूरत भवन के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को शुभकांमनाएं दी गई। और जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यालय परिसर में बने हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री कावरे द्वारा उपस्थित विभाग के एक कर्मचारी से औषधीय पौधे के संबंध में जानकारी एवं उसके उपयोग के बारे में पूछा गया। उन्होंने आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां एवं आयुर्वेद पदृधति को अपनाते हुए कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से अपने जीवन को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित बनाए रखने की बात कहते हुए लोगों के हित में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने तथा अन्य जरूरत की चीजों की उपलब्धता की बात कही।
ढालसिंह बिसेन ने कहा कि कोरोनाकाल में अपनी जान की पारवाह न करते हुए आमजनों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रख कर आयुष विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यो के लिए धन्यवाद देते हुए कोरोनाकाल में लोगों की जान बचाने एवं कारोना संक्रमण से लड़ने में आयुर्वेद चिकित्सा के योगदान की बात कहते हुए अपने अपने घरों में भी औषधीय पौधों को लगाने की बात कही।
विधायक दिनेश राय ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर काढ़ा का वितरण कर लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा वहीं कोरोना संक्रमण की भयवाह दूसरी लहर में मंत्री कावरे को जिले का कोविड प्रभारी मंत्री बनाकर जिले को सुरक्षा प्रदान की। जिन्होंने गार्जियन की भूमिका निभाकर सिवनी जिलेवासियों की समस्याओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को त्वरित निदान कराया एवं संक्रमणकाल में पल पल की जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का होसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में कोविड प्रभारी मंत्री कावरे एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोनाकाल में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम, डॉ लोकश चैहान, संभागीय अधिकारी श्रीमती बिंदु धुर्व, जिला आयुष अधिकारी डॉ माथुर, आयुष अधिकारी बालाघाट डॉ साकेत, आयुष अधिकारी छिंदवाड़ा डॉ नागदेव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, एएनएम, प्रायवेट आयुष चिकित्सक सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :