कोरोना वैक्सीन लगाने जनजागृति अभियान चलाया सिविल डिफेंस कोरोना वालेंटियर ने
सिवनी, 22 जून। जिले में कोविड 19 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु सिविल डिफेंस कोरोना वालेंटियर की टीम मंगलवार की सुबह नगर के गायत्री मंदिर शास्त्री वार्ड सहित आसपास के क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए जनजागृति अभियान चलाया।
सिविल डिफेंस कोरोना वालेंटियर के जिला प्रमुख विजय नायक ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला के मार्गदर्शन में मंगलवार को नगरीय क्षेत्र के शास्त्री वार्ड , गायत्री मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में सिविल डिफेंस की टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया है। इस दौरान टीम द्वारा आमजनों को बताया गया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन ही संजीवनी बूटी है , कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यह कोरोना संक्रमण को शरीर के अंदर ही खत्म कर देती है। इसलिए झूठी अफवाह और भ्रांतियों पर ध्यान न देकर कोविड का टीका लगवाएँ और सुरक्षित रहें। वैक्सीन सुरक्षा कवच है। इसे आप भी लगवायें और दूसरों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान सिविल डिफेंस के जिला प्रमुख विजय नायक , जन अभियान परिषद सिवनी के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला , राकेश उपाध्याय, , मनाली गौतम, अतुल गौतम, रश्मि विश्वकर्मा, नरेंद्र पंचेश्वर, विनोद बघेल, साक्षी बाकले, नितिन बाकले, प्रियंका सतनामी, प्रियंका सतनामी, संतोषी सिरसाम, लक्ष्मी उइके, पार्वती तेकाम, विधिता मर्सकोले, अनामिका सतनामी , सोनाली सनोडिया, अंकित विश्वकर्मा, अंकित सनोडिया उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान संवाद
