सूर्य मंदिर में आज होगी प्राण प्रतिष्ठा सूर्य देव की

कलेक्टर विधायक सहित टीव्ही कलाकर होगे शामिल
सिवनी, 12 जून। जिला मुख्यालय के टैगोर वार्ड स्थित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य देवता की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से रविवार की प्रातः 11 बजे किया जायेगा।
कार्यक्रम के प्रमुख संतोष अग्रवाल ने कहा है कि लोग भगवान सूर्य देव की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो लेकिन मास्क लगाये व सैनेटाइजर एवं सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए दर्शन करे। सूर्य मंदिर में सूर्यदेव की प्राण प्रतिष्ठा पंडित नीरज तिवारी शास्त्री द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर विधायक दिनेश राय जिला कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग सहित अर्तराष्ट्रीय योग गुरू डॉ. प्रकाश टाटा, अंजू टाटा सहित भाभी जी घर में है फेम बाल कलाकर आर्णव टाटा का आगमन होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में यजमान अमन अग्रवाल सिवीका अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल शिखा अग्र्र्र्र्र्र्र्रवाल, चेतन अग्रवाल सहित कमल अग्रवाल आदि शामिल है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :