बिना वैध लाइसेंस धान बीज का विक्रय करने पर एक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज

सिवनी, 12 जून। जिले के बरघाट विकासखंड अंतर्गत बिना वैध लाइसेंस धान बीज का विक्रय करने पर एक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की गई है।


जिलें में खाद-बीज की कालाबाजारी एवं अमानक बीज विक्रय को रोकने के लिए जिलास्तरीय एवं विकासखण्ड स्तर पर दल का गठन किया गया हैं। उक्त दल द्वारा बिना लाइसेंस बीज विक्रय की सूचना के आधार पर शनिवार 12 जून को बरघाट विकासखण्ड के ग्राम खूंट के जीवनलाल पटले के निवास स्थान का औचक निरीक्षण कर विभिन्न कम्पनियों के धान बीज की लगभग 17.35 क्विंटल मात्रा, जिसकी अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपये है को क्रय, भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस से संबंधित अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर जब्ती कार्यवाही करते हुए जीवन लाल पटेल के विरुद्ध थाना बरघाट में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :