उत्कृष्ट सेवा कार्य से सम्मानित हुए मोहम्मद अशफाक अली

सिवनी, 12 जून। जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए बीते दिवस निःशुल्क एंबुलेंस संचालक मोहम्मद अशफाक अली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

ज्ञात हो कि मोहम्मद अशफाक अली वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान बीमार नागरिकों के जीवन बचाने के साथ-साथ पुलिस परिवार के सदस्यों का सहयोग भी किया गया है।
मोहम्मद अशफाक अली ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
हिन्दुस्थान संवाद