राज्यपाल का प्रदेश आगमन 18 फरवरी को
भोपाल, 17 फरवरी। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का मंगलवार 18 फरवरी को प्रदेश आगमन होगा। राज्यपाल 20 फरवरी को भोपाल पहुँचेगी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल 18 फरवरी की अपरान्ह इंदौर पहुँचेगी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और बी.आर. अम्बेडकर महू के दीक्षांत कार्यक्रमों में 19 फरवरी को शामिल होगी। श्रीमती पटेल 20 फरवरी को सिम्बोसिस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। यहाँ विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भोपाल के लिए रवाना होगी।
हिन्दुस्थान संवाद
