Covid Vaccination: वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने पर ही विकसित होगी रोगप्रतिरोधक क्षमता

hslogo



सिवनी, 11 जून। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए कोवैक्सीन टीके ( cowaxin) एवं कोविशील्ड टीके (covishield) लगाए जा रहे हैं। इन टीको के दोनों डोज लेने के उपरांत ही संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बनना प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि 12 एवं 13 जून को सिवनी नगरीय क्षेत्र एवं विकासखंडो में हेल्थ केयर वर्कर (स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग),फ्रंटलाइन वर्कर( राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, नगर पालिका विभाग) तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए विशेष सत्र आयोजित कर कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन के सेकंड डोज लगाए जाएंगे। इसी तरह आगामी दिनों में भी जैसे-जैसे लाभार्थियों के सेकंड दोस का समय पूरा होते जाएगा, सेकंड दोज वाले लाभार्थियों के लिए विशेष सत्र आयोजित होंगे।
जिलें वासियो से अपील कि गई हैं कि वैश्विक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वयं वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए साथ ही अपने परिवारजन, मित्र एवं अन्य साथियों को प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान संवाद