Seoni news : मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश

सिवनी, 08 जून । जिले में पदस्थ रहे तात्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव के पद स्थापना के दौरान आवंटित शासकीय 12 बोर पंप एक्शन गन एवं 0.32 बोर रिवाल्वर की चोरी होने की घटना को संज्ञान लेते हुए उक्त घटना के मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने जारी किए हैं।
जारी आदेशानुसार कलेक्टर सिवनी ने अपर कलेक्टर लखनादौन को विभिन्न जाँच बिंदुओं में एक माह के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :