Seoni news : पांच दिनों के अंदर वैक्सीन न लगवाने वालों की रोकी जायेगी वेतन-सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग

सिवनी, 08 जून (हि.स.)। जिले के जनजातीय कार्य विभाग(आदिवासी विकास विभाग) के सहायक आयुक्त ने मंगलवार को सूचना जारी करते हुए विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि पांच दिवस के अंदर कोविड वैक्सीनेशन करवाये। जिनके द्वारा कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई जाती है तो उनकी माह जून पैड जुलाई 21 वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी।


जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम ने मंगलवार की देर शाम को बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु शासन की गाईड लाईन के अनुसार विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीन लगाया जाना है। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि अधिकांश कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं करवाया गया है। जिस पर जनजातीय कार्यविभाग सिवनी द्वारा जिले के कुरई, धनौरा, छपारा, लखनादौन,घंसौर के विकासखंड अधिकारी और विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक को सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों को शासन की गाईड लाईन के अनुसार वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहित कर पांच दिवस के भीतर समस्त कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।


आगे बताया गया कि सूचना एवं शासन की गाईड लाईन के उपरांत भी कर्मचारियों द्वारा कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई जाती है तो उनकी माह जून पैड जुलाई 21 की वेतन रोके जाने की कार्यवाही हेतु ऐसे कर्मचारियों की सूची दिनांक 20 जून 21 तक कार्यालय को उपलब्ध कराये, ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :