40392 पंजीकृत किसानों से 3766300.93 क्विंटल गेंहू का उपार्जन

सिवनी, 14 मई। जिले में 40392 पंजीकृत किसानों से अब तक 3766300.93 क्विंटल गेंहू का उपार्जन किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी सनत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन किये जाने का कार्य सतत रूप से जारी हैं। 14 मई तक 40392 पंजीकृत किसानों से अब तक 3766300.93 क्विंटल गेंहू का उपार्जन किया जा चुका हैं तथा इसमें से 92.44 प्रतिशत का परिवहन कर गोदामों में भंडारण किया जा चुका हैं। जिनमें 32828 किसानों को स्वीकृति पत्र जारी किए जा सके तथा 26981 किसानों को 5091525632 रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
आपूर्ति अधिकारी ने पंजीकृत किसानों से अपील की हैं कि एसएमएस प्राप्ति उपरांत किसान अपने उपार्जन केंद्र पहुँचकर अपनी फसल का सुविधाजनक रूप से उपार्जन करवाये। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसानों को अपनी स्कन्ध को उपार्जन केंद्र तक लाने की छूट प्रदान की हैं साथ ही सभी केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम किए गए हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed