नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच पूरी होने तक 3 दुकानें हुईं सील
जबलपुर,09,मई | जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी ने आज सिविक सेंटर स्थित दवा बाजार में भगवती फार्म सेल्स एवं मालवीय चौक स्थित सत्यम मेडिकोज में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में जांच की तथा जांच पूरी होने तक उक्त दुकानों को सील कर दिया है |
कार्यवाही के दौरान सीएसपी ओमती , आरडी भारद्वाज , टीआई ओमती एसपी बघेल , अतिरिक्त तहसीलदार नेहा जैन सहित ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे साथ में थीं। इसी प्रकार नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल ने बताया कि आधारताल बिरसा मुंडा चौक स्थित सत्येन्द्र मेडिकोज स्टोर का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया तथा जांच का पंचनामा तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि सत्येन्द्र मेडिकोज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता तथा वितरण के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक इस दवा दुकान को सील किया गया। यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी आधारताल की उपस्थिति में की गई।
इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार
follow hindusthan samvad on :