जनसुनवाई में 64 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए
सिवनी, 16 फरवरी। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के परिपालन में 16 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें दूर-दराज से आये ग्रामीण एवं शहरी 64 आवेदकों द्वारा अपनी समस्या के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।
आयोजित जनसुनवाई में ग्राम बींझांवाड़ा निवासी मुनियाबाई ने किसान सम्मान निधि दिलाये जाने बाबत अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम गनेशगंज निवासी रमेश तिवारी द्वारा पत्नि की मृत्यु पर पात्रतानुसार संबल योजना का लाभ दिलाने विषयक, भोमा निवासी फिरोज सरताज ने दिव्यांग पेंशन प्रदान करने बाबत, महामाया वार्ड निवासी किशोर दास वैष्णव द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिलाए जाने बाबत। महामाया वार्ड निवासी श्रीमती सरोज सनोडिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदान करवाने बाबत। ग्राम भालीवाड़ा निवासी बंजारीलाल यादव ने इलेक्ट्रिक ट्रायसायकल दिलाए जाने विषयक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही कुल 64 आवेदकों ने अपने आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।
हिन्दुस्थान संवाद
