कोरोना के विरोधी युद्ध मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं वॉलिंटियर्स
सिवनी, 04 मई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में सिवनी जिले में “मैं भी कोरोना वालेंटियर” अभियान लगातर जारी हैं। इसके अभियान का जिले के सभी क्षेत्रों में क्रियान्वयन हो रहा हैं। स्वप्रेरणा से वॉलिंटियर्स इस अभियान से लगातार जुड़ रहे हैं।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ने बताया की धनोरा विकासखण्ड समन्वयक श्याम उइके के मार्गदर्शक में धनोरा में वॉलिंटियर्स द्वारा इस अभियान तहत विभिन्न चौराहों पर मास्क सैनिटाइजर एवं काढ़ा वितरण किया जा रहा हैं। वॉलिंटियर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ने में सहायक सिध्द हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
