4983 में से 4056 मरीज हुए स्वस्थ , 908 एक्टिव केस

सिवनी 30 अप्रैल। जिले में अब तक कुल 90589 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 4983 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 4056 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 908 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 795 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेश्राम ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो रहें हैं। कुल 141 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 118 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।


पूर्व में पॉजिटिव पाए गए रोगियों का लक्षण समाप्ति के 4-8 सप्ताह उपरांत होगा टीकाकरण
डाॅ.मेश्राम ने बताया कि स्वास्थ्य आयुक्त सह सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 पुष्ट रोगियों के रिकवरी उपरांत टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्व में पॉजिटिव पाए गए रोगियों को लक्षण समाप्ति, रिकवरी के 4-8 सप्ताह उपरांत कोविड टीकाकरण किया जायेगा। ऐसे सभी व्यक्ति जो पूर्व में पॉजिटिव पाए गए हैं, उनसे निर्धारित समयावधि के उपरांत ही टीकाकरण करवाने की अपील की गई हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :