1 मई से 18 वर्ष से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति को लगेंगे टीके

सभी व्यक्ति करवाये अपना पंजीयन

सिवनी, 29 अप्रैल। वैश्विक कोरोना संक्रमण के विरुद्ध देश भर संचालित वृहद टीकाकरण कार्यक्रम के 01 मई से प्रारंभ हो रहे अगले चरण के तहत 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिक को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। जिसके लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अप्रैल से प्रारंभ हो गयी हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग किया जा सकता हैं।

cowin एप्प पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें-कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। Cowin ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा स्टेप 1-इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा।इस OTP को वैरिफाई कराना होगा।इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे। स्टेप-2 इसके उपरांत आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी।फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं।इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा।सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। स्टेप -3 यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।इसी तरह से आप आरोग्य सेतु/ उमंग ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :