सिवनीः संयुक्त दल कर रहा सतत निरीक्षण, उल्लंघन करने वाले पर हो रही कार्यवाही

सिवनी, 27 अप्रैल। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किए जाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है। वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि अनुकूल कार्रवाई की जा रही है।


सिवनी कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि जिले में कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के एसडीएम, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारियों द्वारा लगातार कोरोना कर्फ्यू के पालन हेतु निरीक्षण किए जाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि अनुकूल कार्रवाई की जा रही है।


कलेक्टर सिवनी ने जिलेवासियो ंसे अपील की है कि मास्क लगाये, अनावश्यक घरों से न निकलें, जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :