सिवनीः कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन का सहयोग कर रहे वॉलिंटियर

सिवनी, 26 अप्रैल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कोरोना वॉलिंटियर कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। यह वॉलिंटियर्स जहां एक और जन जागरूकता कार्यक्रमों में अपनी सकारात्मक सहभागिता कर रहे हैं वही वैक्सीनेशन कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ने सोमवार की देर शाम को जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड लखनादौन में खण्ड स्तरीय समन्वयक रीता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मैं भी कोरोना वॉलिंटियर योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान तहत ग्रामीणों एवं नगरवासियों को कोविड-19 से बचाव के तरीको के प्रचार-प्रसार करने के साथ ही एवं आम जनता को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। इस कार्य मे वॉलिंटियर्स हरि प्रसाद, उमरनसिंह यादव, सौरभ रजक, भगवानदास साहू, शिवरतन परते आदि नेग्राम घुरवाड़ा, गोंसाई खमरिया, आदेगॉव में वैक्सीनेशन कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। वही मास्क वितरण हेतु नीलम राय, तमन्ना राय, कुमारी शिखा पराशर, अमिता श्रीवास्तव, अभय सोनी, रितिष ककोडिया, संतोष राय द्वारा ग्रामों में मास्क वितरण का सराहनीय कार्य किया गया हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :