कोरोना से स्वयं सतर्क और सुरक्षित रहें- कलेक्टर डाॅ.फांटिग

सिवनी, 25 अप्रैल। जिले के कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग ने रविवार को अधिकारिक कलेक्टर सिवनी के सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से स्वयं सतर्क और सुरक्षित रहे और दूसरे लोगों को सुरक्षित रखने में अपना अमूल्य योगदान दें।

कलेक्टर द्वारा बताया गया कि कोरोना के नियंत्रण हेतु अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किये जा रहे हैं । कंटेनमेंट एरिया निर्धारित किया जाकर होम आइसोलेशन, होम कोरनटाइन का पालन कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान संवाद