कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हो रही नियमित मानीटरिंग

सिवनी, 25 अप्रैल। जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर चैैकपोस्ट, कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये हैं जिनकी नियमित रूप से राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों द्वारा मानीटरिंग की जा रही है ।

जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड 19 वैक्सीनेशन अवश्य कराएं । मास्क या गमछा अवश्य पहनें । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । साबुन या सेनीटाइजर से बार-बार हाथ साफ करें । होम कोरोनटाइन, होम आइसोलेशन का पालन करें । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम संबंधी व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें एवं अप्रिय स्थिति का सामना करने से बचें।
हिन्दुस्थान संवाद