सिवनीः हौसले के आगे जीत है, 3258 हुए स्वस्थ

सिवनी, 23 अप्रैल। बेहतर इलाज और संकल्प शक्ति के बल पर जिले के नागरिकों ने कोरोना को मात दे दी है। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दृढ़ इच्छाशक्ति और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 3258 पहुंच चुकी है। ये परिणाम कुशल प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं का है। जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो रहें हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेश्राम ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 86901 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 4095 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 3258 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 820 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 676 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं। विगत दिवस कुल 126 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुये हैं, वही 142 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।


आगे बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए प्रारंभिक स्तर पर ही पता लगाने तथा समुचित इलाज के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा निरंतर किया जा रहा है। आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। साथ ही थर्मल स्कैनर से फीवर तथा ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सीजन लेवल चेक किया जा रहा है एवं कोविड-19 के संभावित लक्षण मिलने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। साथ ही मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एवं हाथों को सेनेटाईज करने आदि की सलाह दी जा रही है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :