सिवनीः कोविड वार्ड में समर्पित भाव से अपनी सेवायें दे रहीं हैं कोरोना वॉरियर नगमा कुरैशी

सिवनी, 23 अप्रैल। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं, संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इस दौरान भी हमारे जिले के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी पूरे समर्पित भाव से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इन्हीं कोरोना योध्दाओं में से एक जिला चिकित्सालय की स्टॉफ नर्स नगमा कुरैशी भी हैं।


स्टॉफ नर्स नगमा कुरैशी विगत वर्ष से लगातार अपनी सेवायें कोविड वार्ड में देते हुए कोरोना योध्दा की भूमिका निभा रही हैं। इन योद्धाओं द्वारा कोविड-19 के मरीजों की देखभाल एवं उपचार के दौरान अत्यंत जोखिम का सामना करना पड़ता है फिर भी मानव सेवा के जज्बे के साथ वह लगातार कोविड मरीजों की देख-रेख एवं उपचार के लिये निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रही है। यह ड्यूटी के दौरान पॉजीटिव मरीजों की देखभाल करने के साथ ही मरीजों का मनोबल बढ़ाने का कार्य भी कर रही हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed