भोपाल, 23 अप्रैल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश के अधिकारिक सोशल मीडिया पेज टिविटर में शुक्रवार को जानकारी दी गई कि डॉ अनुराधा चौधरी और डॉ अनुभव अग्रवाल, दोनों ही कोरोना संक्रमण के चलते हमीदिया अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन उन्हें अपनी फिक्र से ज्यादा अन्य मरीजों की फिक्र है। इसीलिए वह अस्पताल में ही पूरी सुरक्षा से अन्य संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

कोरोना योद्धाओं के जज्बे को हमारा सलाम
एक ओर जहां कोरोना संकट में लोग एक दूसरे के करीब जाने से भी डर रहे हैं वहीं भोपाल के दो डॉक्टर खुद संक्रमित होने के बाद भी कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। डॉ अनुराधा चौधरी और डॉ अनुभव अग्रवाल दोनों ही हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती हैं और जरूरत पड़ने पर कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, मरीजों का उपचार करना एक डॉक्टर का फर्ज है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :