सावधानीः कोरोना संक्रमण बचाव के लिए राशन दुकान मुंगवानी में 02 गज की दूरी में बनाये गये गोले


सिवनी, 19 अप्रैल। जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी कलाँ अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान मुंगवानी 3701015 में कोरोना के भयंकर विकराल रूप से निपटने के लिए हितग्राहियों को राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर अखिलेश निगम उपायुक्त सहकारिता सिवनी से प्राप्त निर्देशानुसार 02 गज की दूरी में चूने के गोले बनाये गए है।
समिति मुंगवानी के प्रबंधक जोगेश ठाकुर ने सोमवार की शाम को बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रतिमाह वितरण होने वाले खाधान्न वितरण एवं समितियों में कृषि कार्य से सम्बंधित आने वाले किसानों के स्वास्थ्य की सुविधा एवं दिनों दिन बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए समिति प्रांगण में दूरी मेंटेन करने हेतु एवं समिति के मुख्य द्वार पर ही भरपूर सेनेटाइजर की व्यापक उचित व्यवस्था की गई है,जिससे किसानों, हितग्राहियों एवं समिति कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा का सामना न करना पड़े, बीते दिवस कोरोना संक्रमण से पांडिया छपारा के एक विक्रेता एवं खवासा समिति के भृत्य के असामयिक मृत्यु हो गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :