कोरोना योद्धा डॉ प्रसून श्रीवास्तव एवं इनकी टीम के प्रयासों से लगतार स्वस्थ हो रहे संक्रमित मरीज

सिवनी 18 अप्रैल। वैश्विक कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रही हैं। इस दौरान हमारे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयास एवं उनका मानव सेवा का जज्बा भी निश्चित रूप से सराहनीय हैं। जिले के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रत्येक अमला कोरोना के विरुद्ध योद्धा की भूमिका निभा रहा हैं।
चिकित्सालय में लगतार बढ़ते मरीजों की संख्या एवं स्वयं संक्रमित होने के जोखिम के बाद भी प्रत्येक चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात मरीजों के उपचार में लगे हुए हैं तथा सच्चे मायनों में मानव सेवा का कार्य कर रहें हैं। ऐसे ही कोरोना योद्धा डॉ प्रसून श्रीवास्तव भी हैं, जो विगत एक वर्ष से कोविड़ वार्ड के इंचार्ज हैं। वह लगातार कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे हुए हैं। इनके एवं इनकी टीम की सकारात्मक प्रयासों से गंभीर स्थिति में भर्ती हुए अनेकों संक्रमित मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने परिवार जनों के साथ हैं, यह सिलसिला लगतार जारी हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :