अपर कलेक्टर ने किया उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

adm sir nirishan 1

सिवनी, 17 अप्रैल। किसानों को उनकीं फसल का वाजिब दम दिलाने के लिए प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सिवनी जिले में अधिसूचित फसलों का समर्थन मूल्य में उपार्जन किया जा रहा है।
इस दौरान किसानों की उपज सरलता और सुविधा पूर्ण उपार्जन हो यह सुनिश्चित करने अधिकारियों द्वारा लगतार भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी क्रम में विगत 16 अप्रैल 2021 को अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा ने केवलारी तहसील के विभिन्न उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर किसानों एवं खरीदी प्रभारियों से आवश्यक चर्चा की तथा खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश खरीदी प्रभारी को दिए । निरीक्षण के दौरान एसडीएम केवलारी श्री अमित सिंह नायब तहसीलदार श्री इमरान मंसूरी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान संवाद