बालाघाट-सिवनी का प्रभार मिलते ही एक्शन में आए आयुष मंत्री कावरे

ई-दक्ष केंद्र पहुँच कर कोरोना मरीज से फोन पर की बात

भोपाल, 12 अप्रैल।मध्यप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से की गई व्यवस्थाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण के लिये आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल-संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो  कावरे को बालाघाट-सिवनी जिले का प्रभार सौंपा गया। आज 12 अप्रैल को आदेश प्राप्त होते ही एवं प्रात: 10:45 बजे वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री से चर्चा करने के पश्चात मंत्री कावरे एक्शन मोड में आए। राज्य मंत्री कावरे ने बालाघाट के ई-दक्ष केंद्र में निरीक्षण किया और उपस्थित अमले एवं एडीएम फ्रैंक नोवले से ई-दक्ष केंद्र की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। ई-दक्ष केंद्र से मंत्री कावरे ने कोरोना वायरस के मरीज से फोन पर बातचीत कर कुशल क्षेम पूछी और इलाज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने या तकलीफ होने पर ई-दक्ष केंद्र के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

 मंत्री कावरे ने कहा कि कोविड-19 की चुनौती का सब मिलकर मुकाबला करेंगे, तो इसे हराया जा सकता है। एक्शन मोड में आए मंत्री कावरे ने सायं 4:30 बजे समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिये की जा रही व्यवस्थाओं और टीका उत्सव एवं जन-जागरूकता अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed