सिवनीः लखनादौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कंटेनर से 46 गौवंश मुक्त, 3 गौ-तस्कर गिरफ्तार

lkt

सिवनी, 03 जनवरी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन पुलिस को गौ-तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कंटेनर में क्रूरता पूर्वक भरे गये 46 गौवंश को जब्त कर तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक गौवंश मृत अवस्था में पाया गया।

लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने शनिवार देर रात्रि जानकारी देते हुए बताया कि 03 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नरसिंहपुर की ओर से एक कंटेनर में अवैध रूप से गौवंश भरकर नागपुर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एनएच-44 पर मडई टोल टैक्स के आगे घेराबंदी कर कंटेनर क्रमांक यू.पी. 21 सी.एन. 0370 को रोका।
कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें 46 नग गौवंश अत्यंत क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे हुए पाए गए, जिनमें से एक गौवंश मृत था। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों क्रमशः जुनैद (24) पुत्र शौकिन खान, निवासी भोजपुर, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.),जबीठ (30) पुत्र मुजाहिद खान, निवासी शामली, जिला शामली (उ.प्र.),रव्वाजिया (52) पुत्र सवरिया खान, निवासी जलालाबाद, जिला शामली (उ.प्र.) ने पूछताछ में गौवंश को कटनी की ओर से नागपुर ले जाना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से कंटेनर एवं 46 गौवंश को जब्त कर लिया है। इस संबंध में आरोपितों के विरुद्ध मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है, जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस द्वारा जब्त सामग्री में कंटेनर (अनुमानित कीमत 35 लाख रूपये ) तथा 46 गौवंश (अनुमानित कीमत 2 लाख रूपये ) शामिल हैं।