सिवनीः कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा एक्ट के फरार दंपती वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
सिवनी, 29 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी वारंटी एवं स्थायी वारंटियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर 28 दिसंबर 2025 को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को सिवनी जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने सोमवार 29 दिसंबर 2025 की देर रात्रि जानकारी देते हुए बताया कि सट्टा एक्ट के प्रकरण में फरार अभियुक्त लता बाई पत्नी धनीराम कुल्हाडे एवं उसके पति धनीराम पुत्र टेकचंद कुल्हाडे, निवासी दलसागर के पास भगतसिंह वार्ड, थाना कोतवाली जिला सिवनी को 27 नवंबर 2025 को उनकी सकुनत से गिरफ्तार किया गया।
दोनों गिरफ्तार वारंटियों को 28 दिसंबर 2025 को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
