सिवनीः नाबालिक से बलात्कार व नाबालिग से छेडछाड के आरोप में दो पर मामला दर्ज

mppolice


सिवनी, 27 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के लखनवाडा पुलिस ने नाबालिक लडकी से बलात्कार एवं नाबालिग लडकी से छेडछाड के आरोप में ग्राम पीपरडाही के दो व्यक्तियों पर पुलिस ने शनिवार 27 दिसंबर 2025 की देर रात्रि पाक्सों एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ लखनवाडा थाने पहुंची जहां उसके साथ हुये घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए लिखित आवेदन शनिवार की देर रात्रि में दिया जिस पर पुलिस ने ग्राम पीपरडाही निवासी अंकित एवं विजय पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 70(2),64(1), 137(2), 351(3),76,74, 3(5) लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7,8,5जी,6 अनुसूचित जाति एवं अनुसूवित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(आई),3(1)(डब्ल्यू)(आई,आई),3(2)(वी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।