सिवनीः फरार चल रहे गौ-वंश तस्करों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

mppolice

सिवनी, 27 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गौ-तस्करी के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शनिवार की देर रात्रि बताया कि 14 दिसंबर 2025 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुंगवानी रोड पर पुलिस ने एक दस चक्का ट्रक (क्रमांक एमएच-31 डीएस-1393) को रोका, जिसमें 31 नग गौवंश को ठूस-ठूस कर क्रूरता एवं बर्बरता पूर्वक अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस की रेड कार्यवाही के दौरान ट्रक चालक एवं अन्य आरोपी मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे।

पुलिस द्वारा निरंतर तलाश एवं विवेचना के बाद 27 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपितों सिवनी में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे नरसिंहपुर से गौवंश को कत्लखाना ले जाने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे थे और पुलिस को देखकर ट्रक छोड़कर भाग गए थे।

पुलिस ने महेंद्र पुत्र रामभाव बारापात्रे, निवासी विनोवा भावे नगर, नागपुर (महाराष्ट्र) वाहन स्वामी एवं रविन्द्र अनिल रेड्डी, निवासी संजय गांधी नगर, नागपुर (महाराष्ट्र) ट्रक चालक शामिल हैं। दोनों आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेश किया गया है।
कोतवाली पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से गौ-तस्करों में हड़कंप मच गया है।