सिवनीः दिसंबर में पुलिस का एक्शन मोड, 40 जुआरियों पर कसी नकेल
एक साथ 11 जुआरी गिरफ्तार, दिसंबर की तीसरी बड़ी कार्रवाई
सिवनी, 27 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिसंबर माह की तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महावीर वार्ड सिवनी में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 10,200 रूपये नकद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शनिवार देर रात जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर 26-27 दिसंबर की दरम्यानी रात महावीर वार्ड में घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे 11 लोगों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध 27 दिसंबर 2025 को जुआ अधिनियम की धारा 01 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पूर्व की कार्रवाइयाँ
06 दिसंबर 2025’’ को महालक्ष्मी नगर के पास नाला किनारे ग्राम लुधरवाड़ा में जुआ फड़ पर रेड कर 05 जुआरियों से 5,070 रूपये नकद एवं ताश के पत्ते जब्त किए गए।
14 दिसंबर 2025 को कृष्णा लॉन, लुधरवाड़ा के पास जुआ खेलते 09 जुआरियों से 7,700 रूपये नकद बरामद किया गया।
’15 दिसंबर 2025 को अमन होटल के पास ओंकार सटोरिये के घर के आसपास 03 जुआ फड़ों पर कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों से 4,682 रूपये की राशि जब्त की गई, जिनके विरुद्ध पृथक-पृथक 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम
गोलू यादव, प्रदीप करोसिया, संजय ब्रम्हे, लखन यादव, अंकित यादव, राजू यादव, कमलेश करोसिया, कमल लाहोरिया, राजेश साहू, इरशाद अली एवं प्रमोद यादव।
कोतवाली पुलिस की इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
