सिवनीः बरघाट में गौवंश वध का खुलासा, 151 किलो गौमांस जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 26 दिसंबर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीकला में मुखबिर की सूचना दबिश देकर 151.74 किलोग्राम गौवंश सहित अन्य साम्रगी जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपिता की तलाश बरघाट पुलिस कर रही है।

बरघाट के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे ने शुक्रवार को बताया कि 25 दिसंबर 2025 को बरघाट पुलिस को ग्राम बोरीकलां से मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बड़ी बस्ती निवासी जब्बार खान का पुत्र बसी खान अपने घर के पीछे कमरे में गौवंश का वध कर मांस बिक्री की तैयारी कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां एक पुरुष और एक महिला गौवंश वध के अवशेष व खून की सफाई करते मिले। पास ही तीन बोरियों में गौमांस रखा हुआ था। पुलिस को देख दोनों भागने लगे, जिसमें से बसी खान (23) को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि महिला फरार हो गई।
पूछताछ में आरोपी बसी खान ने स्वीकार किया कि उसने अपने घर में पाले गए बैल को खाने व बेचने के उद्देश्य से काटा था। पुलिस ने मौके से कुल 151.74 किलोग्राम गौमांस, गौवंश वध के औजार, तराजू-बांट तथा परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी (MP 04 SD 7290) जब्त की।
पशु चिकित्सक से परीक्षण उपरांत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गौमांस एवं अवशेषों का नष्टीकरण किया गया। आरोपी बसी खान एवं फरार आरोपी फौजिया उर्फ तब्बसुम के विरुद्ध म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, वहीं पुलिस फरार आरोपित महिला की तलाश कर रही है।
