सिवनीः सट्टा पट्टी लिखते 5 सटोरिये गिरफ्तार, 4100 रुपये नकद जब्त

kotwali

सिवनी, 25 दिसंबर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली पुलिस ने बुधवार–गुरुवार की दरम्यानी रात सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्वे कॉलोनी दलसागर के पास सिवनी में सट्टा पट्टी लिख रहे 05 सटोरियों को घेराबंदी कर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कर्वे कॉलोनी दलसागर के पास कुछ लोग सट्टा -पट्टी लिखकर रुपये-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की गई और मौके पर दबिश देकर 05 सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4100 रुपये नगद एवं सट्टा पट्टी बरामद कर विधिवत जब्त की। सभी आरोपितों क्रमशःलता (45), पत्नी धनीराम कुल्हाड़े, निवासी भैरोगंज, सिवनी,धनीराम (52), पुत्र टेकचंद कुल्हाड़े, निवासी कर्वे कॉलोनी, सिवनी,अनखलाल (64), पुत्र बारेलाल कुमरे, निवासी कन्हान पिपरिया, थाना कान्हीवाड़ा, जिला सिवनी, संतोष (28), पुत्र रामेलाल पंचेश्वर, निवासी परतापुर रोड बायपास, थाना कोतवाली, सिवनी , सुखराम (25), पुत्र विष्णु परते, निवासी ग्राम भोमाखेड़ा, थाना बंडोल, जिला सिवनी के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।