सिवनीः बोर्ड परीक्षा 2025-26 को लेकर प्राचार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न
सिवनी, 24 दिसंबर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा सत्र 2025-26 के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने हेतु जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया।बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा परिणाम उन्नयन की ठोस रणनीतियों पर गहन मंथन किया गया। प्रभारी कलेक्टर अनिल कुमार राठौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विद्यालय विगत सत्र की तुलना में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी एवं व्यावहारिक कार्ययोजना बनाकर उस पर गंभीरता से अमल करें। उन्होंने हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक परिणाम प्राप्त करने पर विशेष बल देते हुए कहा कि इससे अधिकाधिक विद्यार्थी शासन की लैपटॉप वितरण योजना से लाभान्वित हो सकेंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजली शाह ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की समीक्षा करते हुए प्राचार्यों को 30 दिवसीय सशक्त कार्ययोजना तैयार कर सतत प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा शिक्षण के साथ प्रार्थना सभा के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं प्रेरणा जागृत करने पर भी जोर दिया।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जबलपुर संभाग के उप संचालक पी.पी. सिंह एवं सहायक संचालक डॉ. डी.के. खरे ने कहा कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रत्येक विद्यालय में 30 दिवसीय विषयवार कार्ययोजना, नियमित निरीक्षण, निदानात्मक कक्षाएं तथा प्रतिदिन विषयवार गृहकार्य अनिवार्य रूप से संचालित किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी कुमरे ने विगत पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों के अभ्यास, मॉडल टेस्ट पेपर, समयबद्ध उत्तर लेखन एवं कमजोर तथा मेधावी विद्यार्थियों के लिए पृथक मूल्यांकन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित कर अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आर.आर. मेहता, सहायक संचालक आर.पी. पाटिल, सहायक संचालक संजीव राय (ए.पी.सी.) सहित समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे।
