सिवनीः सृजन अभियान के तहत विद्यार्थियों को मिला पुलिस कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव

sabhin

पुलिस कंट्रोल रूम व रक्षित केंद्र सिवनी का सृजन अभियान अंतर्गत भ्रमण
सिवनी, 18 दिसंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किशोरों के व्यक्तित्व विकास हेतु संचालित नवाचार सृजन अभियान के अंतर्गत गुरूवार 18 दिसंबर 2025 को एक प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पीपरडीह (लखनवाड़ा) के छात्रदृछात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम एवं रक्षित केंद्र सिवनी का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की बुनियादी संरचना, कार्यशैली एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध,बाल अधिकार, लैंगिक अपराधों से सुरक्षा, नशामुक्ति, गलत संगत से दूरी, अनुशासन, सिविक सेंस एवं अच्छे नागरिक के कर्तव्यों पर विस्तार से जागरूक किया गया।
छात्रों को सायबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, राहवीर योजना एवं ट्रैफिक सेफ्टी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

विद्यार्थियों ने पुलिस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी सर्विलांस, डायल-112, बीडीडीएस, एफएसएल, एमसीयू, आर्माेरी एवं एमटी इकाइयों के कार्यों को नजदीक से समझा। शौर्य के प्रतीक भारतीय सेना के टी-55 टैंक का अवलोकन विद्यार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

इसके अतिरिक्त दिशा लर्निंग सेंटर, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी की गतिविधियों से अवगत कराते हुए विद्यालय शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा, पुलिस, आर्मी व अन्य यूनिफॉर्म्ड सेवाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, साक्षात्कार एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माण पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सूबेदार जितेंद्र रावतकर, एएसआई पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, एएसआई कमल शंकर तुमराम, एएसआई भारती धाकरिया, प्र.आर. संतोषी गहलोत, आर. वंदना बघेल आर. रजनी धुर्वे, आर. अंकुर हरदाह एवं विद्यालय के समन्वयक शिक्षकदृशिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।

यह भ्रमण दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों में प्रेरणा, नेतृत्व क्षमता, जागरूकता एवं देशभक्ति की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।