सिवनीः केवलारी के सकरी गांव में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान तनाव, ग्रामीणों की सूझबूझ से हालात हुए सामान्य

rajnishsingh

सिवनी, 15 दिसंबर । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र के सकरी गांव में आयोजित रविवार 14 दिसंबर 2025 को एक विकास कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई। कार्यक्रम में शामिल होने केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह देर शाम गांव पहुंचे, जिस कारण कार्यक्रम देर रात्रि में आयोजित हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सरपंच और क्षेत्रीय जनपद सदस्य के बीच पूर्व से चला आ रहा विवाद अचानक उभर आया। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। इसी दौरान कुछ लोग शराब के नशे में मौजूद थे, जिससे माहौल और अधिक बिगड़ गया।

विधायक द्वारा स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन नशे में धुत कुछ लोगों के कारण विवाद ने कुछ समय के लिए उग्र रूप ले लिया। सरपंच और जनपद सदस्य समर्थक आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि किसी भी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समझदार ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर नशे में माहौल बिगाड़ रहे लोगों को समझाइश दी, जिसके बाद हालात काबू में आ गए और कार्यक्रम को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाया गया।

पूरे घटनाक्रम पर विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके साथ किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सकरी गांव के ग्रामीण समझदार हैं और कुछ नशे में चूर लोगों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी, जिसे ग्रामीणों ने ही शांत कराया। विधायक के अनुसार भूमि पूजन कार्यक्रम नियमानुसार और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

हालांकि स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन यह घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग और राजनीतिक हलकों में इसे अलग-अलग दृष्टिकोण से देखा जा रहा है।