मेडीकल दुकान में हुई चोरी

nitya

सिवनी, 20 नवंबर । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एफसीआई रोड स्थित नित्या मेडिकल स्टोर में बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि ताला तोडकर चोरी करने की घटना सामने आई है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

नित्या मेडिकल स्टोर के संचालक जमुना पुत्र ओम प्रकाश सनोडिया ने बताया कि बुधवार -गुरूवार की देर रात्रि में मेडीकल दुकान चोरी हो गई जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई उन्होंने बताया कि दूसरे दिन जब मै दुकान पहुंचा तो मुझे दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ था, दुकान का सामान बिखरा पड़ा था दुकान में दस हजार रूपये नगद, कैमरे का डीव्हीआर रिकार्डर व कुछ दवाईयां भी चोरी हुई,।
पुलिस से मिली जानकारी नित्या मेडीकल स्टोर्स के संचालक के यहां बीते देर रात्रि में चोरी की घटना कारित हुई है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर लिये गये है।