सिवनीः हिर्री नदी रेत खदान में गोलीकांड, घायल नागपुर रेफर

hirrrii


सिवनी, 19 नवंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले थाना उगली क्षेत्र के ग्राम खुरसुरा स्थित रेत खदान के पास बुधवार 19 नवंबर 2025 की दोपहर विवाद के दौरान एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। मामले में आवेदक योगीचंद पुत्र चैैनलाल पटले निवासी ईमलीटोला ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपराध दर्ज कराने की मांग की है।


आवेदक के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि खुरसुरा रेत खदान के पास राजा ढाबा के सामने रेत कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां रेत ठेकेदार अनुराग तिवारी तथा उसके साथियों लवलीन, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य लोग पूर्व में रेत का कार्य करने वाले ईमलीटोला के युवकों राजा चौहान, राजा सोनी से विवाद करते हुए गाली-गलौज कर रहे थे।


इसी दौरान आवेदक का भतीजा विकास तथा चचेरा भाई अनिल पटले मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे। तीनों ने विवाद शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि अनुराग तिवारी एवं उसके साथियों ने मारपीट और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाद के बीच एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर हवा में लहराई और फायर कर दिया, जिससे गोली विकास के पेट के पास जा लगी।
घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल विकास को अनिल, अतुल और गोविंदा तत्काल केवलारी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे सिवनी रेफर कर दिया गया।


आवेदक ने बताया कि संबंधित आरोपित कई वर्षों से खुरसुरा रेत घाट पर कार्य कर रहे हैं, इसलिए वे सभी को पहचानते हैं। गोली चलाने वाले को भी पहचानने की बात कही गई है। आवेदक ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने आवेदन के आधार पर अनुराग तिवारी, लवलीन, प्रदीप ठाकुर एवं अन्य पर भारतीय न्याय सांहिता (बीएनएस) की धारा 109(1), 296, 351(3), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेत उत्खनन को लेकर लगभग 11.30 से 12 बजे के बीच विकास पटले और खदान मैनेजर के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद मैनेजर ने गोली चला दी। ग्रामीणों ने बताया कि खदान का ठेका राजेश पाठक (निवासी बालाघाट, मूलतः बांदा-उ.प्र.) के पास है, जबकि संचालन उसका मैनेजर अनुराग तिवारी करता है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्राम खुरसुरा एवं आसपास के ग्रामीण थाना उगली पहुंचे और ठेकेदार राजेश पाठक, उनके बेटे पवन पाठक तथा मैनेजर अनुराग तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता ने देर रात बताया कि घायल को नागपुर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में तीन नामजद सहित अन्य आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।