सिवनीः कक्षा 3 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 24 से 29 नवम्बर तक
सिवनी, 19 नवम्बर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शासन के निर्देशानुसार जिले में कक्षा 3 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सत्र 2025-26 का आयोजन 24 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा।
परियोजना समन्वायक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी ने बुधवार को बताया कि यह परीक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती पटले एवं जिला मिशन संचालक, जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी के मार्गदर्शन में कराई जाएगी। परीक्षा का आधार 30 अक्टूबर 2025 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री होगी तथा प्रश्नपत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्मित कराए गए हैं।
वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों का 20 प्रतिशत अंक अधिभार के रूप में जोड़ा जाएगा। कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के विषयवार प्राप्तांक शालाओं द्वारा परीक्षा पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। अधिभार की गणना सॉफ्टवेयर द्वारा स्वतः की जाएगी।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने यह भी निर्देश दिए हैं कि एकरूपता की दृष्टि से मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त एवं गैर-अनुदान प्राप्त) शालाओं एवं डायस कोड प्राप्त मदरसों में भी कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन उक्त अवधि में ही कराया जाएगा। इन संस्थाओं द्वारा तैयार प्रश्नपत्रों की एक प्रति 5 दिसम्बर 2025 तक संबंधित बीआरसीसी कार्यालय में जमा कर पावती प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
बीआरसीसी द्वारा प्राप्त प्रश्नपत्रों को डायट केवलारी में जमा कराया जाएगा। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जाएगी।
