सिवनीः ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिशन इंग्लिश स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

muskan18nov

सिवनी, 18 नवम्बर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन में नाबालिग गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी एवं अपराधों की रोकथाम के लिए सतत् अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में लगातार जाकर ऑपरेशन मुस्कान एवं साइबर जागरुकता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरुक किया जा रहा है। सभी अनुभागों के एसडीओपी तथा थाना-चौकी प्रभारियों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसी क्रम में मंगलवार 18 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी द्वारा मिशन इंग्लिश स्कूल, कचहरी चौक सिवनी में लगभग 300 नाबालिग छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन मुस्कान एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को समाज में फैली बुराइयों से बचने के तरीके, नाबालिगों के साथ होने वाले अपराध, उनके दुष्परिणाम, पाक्सो एक्ट के प्रमुख प्रावधान, अंजान व्यक्तियों के प्रलोभन से सावधान रहने,
,विद्या अध्ययन पर ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित , किसी भी परेशानी पर माता-पिता एवं पुलिस को तत्काल सूचना देने के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई। साथ ही वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी के संदर्भ में सचेत करते हुए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों सायबर हेल्पलाइन 1930 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में थाना कोतवाली के सउनि जयदीप सेंगर, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार वानखेड़े, आरक्षक इरफ़ान खान, एवं महिला आरक्षक ममता गजभिये उपस्थित रहे।

You may have missed