सिवनीः अवैध लकड़ी परिवहन करते तीन आरोपित पिकअप वाहन सहित पकड़े गए

सिवनी, 17 नवंबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल के परिक्षेत्र कुरई अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपरवानी-पारसपानी बीट में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे तीन आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार 17 नवंबर 2025 की देर रात लगभग 3 बजे की गई।


अनुविभागीय अधिकारी योगेश पटेल ने सोमवार की देर रात्रि में जानकारी दी कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस हेतुं विशेष टीम गठित कर दबिश दी गई।
ग्राम आगरी के समीप पीपरवानी-पारसपानी बीट में वन अमले ने पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 24 एयू 0181को रोककर तलाशी ली। वाहन में सवार तीन व्यक्ति क्रमशः उलेश्वर पुत्र शंकरलाल नंदेश्वर, निवासी कोशरी टोला, मुरझर (वारासिवनी, बालाघाट),मुकेश पुत्र प्रेमलाल पटले, निवासी मदनपुर (वारासिवनी, बालाघाट), अखलेश पुत्र सुखराम माडरे, निवासी पीपरवानी, कुरई द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर वन अमले द्वारा वाहन की तलाशी में खैर की कुल 36 नग लकड़ी, लगभग 1.34 घनमीटर बरामद की गई, जिसे वाहन सहित जब्त किया गया है।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उक्त खैर की लकडी वन क्षेत्र की थी , वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध कर आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बालेश्वर सिंह के साथ वनरक्षक रेखा उईके’’, सतेंद्र धुर्वे, प्रवेश राही, नितिन पटेल, सुरेश बर्मन, तथा सुरक्षा श्रमिक अनिल कुमार परते, परसराम तेकाम, राशीचंद ठाकरे, दिनेश कुमरे के अलावा वाहन चालक आशीष मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed