भोपालः वन विहार नेशनल पार्क में आयोजित विंटर बर्ड वॉक सफल, 30 प्रजातियों की हुई पहचान
भोपाल, 16 नवंबर। भोपाल बर्ड्स के सहयोग से वन विहार नेशनल पार्क में रविवार सुबह विंटर बर्ड वॉक का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शीतकालीन प्रवासी पक्षियों के आगमन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आमजन को प्रकृति से जोड़ना रहा।





इस बर्ड वॉक में कुल ’’25 प्रतिभागियों’’ ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने करीब ’’30 पक्षी प्रजातियों’’ की पहचान की, जिनमें रेड-वेंटेड बुलबुल, स्पॉटेड डव, ग्रे हेरॉन, ओपनबिल स्टॉर्क, ब्लैक रेडस्टार्ट और जिटिंग सिस्टिकोला जैसी प्रमुख प्रजातियाँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में ’’डॉ. संगीता राजगीर’’ शामिल हुईं, जिन्होंने प्रतिभागियों को पक्षी व्यवहार, उनके मौसमी प्रवास और पहचान की तकनीकों के बारे में जानकारी दी। वहीं, स्वयंसेवक ’’गौरा जोशी, रतनमाला मिश्रा, प्रीति आत्रे और रजनीश सिंह’’ ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुबह की ठंडी हवा, चारों ओर गूंजती पक्षियों की मधुर आवाजें और प्रकृति के प्रति प्रेम से भरपूर यह आयोजन प्रतिभागियों के लिए एक सीखने और अनुभव से भरा यादगार पल साबित हुआ।
