सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व के फारेस्टर ने साझा की नन्हे कलाकार की अनोखी कलाकृति

anilchouradhi

सिवनी, 15 नवंबर। पेंच टाइगर रिजर्व में पदस्थ फारेस्टर अनिल चौधरी ने शनिवार को एक नन्हे कलाकार की अनूठी कलाकृति साझा कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

junglewallaspeaks हैशटैग के साथ साझा की गई इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे एक बच्चे की अद्भुत नक्काशी में सूरज की सुनहरी किरणें प्रकृति के सौंदर्य को एक शानदार कैनवास में बदल देती हैं।

फारेस्टर चौधरी ने बताया कि इस खूबसूरत सीन को कैद करने में उनके बाएं हाथ की रिंग फिंगर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगभग 15 मिनट तक पेड़ की छाल की चुभन सहते हुए उन्होंने मोबाइल को एक खास एंगल पर स्थिर रखा, ताकि जाले की नक्काशी और उस पर पड़ती सूरज की रोशनी से बनने वाली हाथ जैसी अनोखी आकृति फ्रेम में पूरी तरह उभर सके।
उन्होंने कहा कि सही क्षण का इंतज़ार और परफेक्ट एंगल बनाए रखना इस तस्वीर को खास बनाता है।