सिवनी: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन आज

jpg

सिवनी, 11 नवंबर। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्राप्‍त अधिकृत कार्यक्रमानुसार बुधवार 12 नवंबर को दोपहर 01.15 बजे सिवनी हेलीपेड पहुंचेंगे तथा स्‍थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रमोंपरांत मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 03.20 बजे सिवनी से कटनी के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश शासन के राजस्व विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा प्राप्‍त अधिकृत कार्यक्रमानुसार बुधवार 12 नवंबर को नरसिंहपुर से प्रातरू 11रू00 बजे सिवनी के लिए प्रस्‍थान करेंगे एवं दोपहर 12.40 बजे सिवनी पहुंचकर मंत्री श्री वर्मा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री वर्मा दोपहर 03.30 बजे नरसिंहपुर के लिए प्रस्‍थान करेंगे।