लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एकता और अखंडता के संदेश से गुंजा सिवनी
सिवनी 05 नवम्बर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर माय भारत (मेरा युवा भारत), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान तथा जिला प्रशासन सिवनी के सहयोग से Sardar@150 पदयात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती भारती पारधी के करकमलों से हुआ।
पदयात्रा गौशाला कारीरात से प्रारंभ होकर सीलादेही, भंडारपुर, चावड़ी, पलारी होते हुए वैष्णो देवी धाम सीलादेही के समीप संपन्न हुई। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। पदयात्रा के माध्यम से उनके एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
विधायक दिनेश राय ने कहा प्रधानमंत्री जी का यह सशक्त प्रयास सरदार पटेल जी के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक श्री दिनेश राय, जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
