सिवनीः टुरिया गेट पर पर्यटकों ने किए बाघ व तेंदुए के दर्शन

turiyagate

सिवनी, 14 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के विश्वविख्यात पेंच राष्ट्रीय उद्यान के टुरिया गेट में मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 की सांयकालीन पाली पर्यटकों के लिए बेहद रोमांचक रही। इस पाली में कुल 21 वाहनों के पर्यटकों ने 11 बाघ के दर्शन किए, वहीं 2 वाहनों में सवार पर्यटकों ने 02 तेंदुए के दर्शन का आनंद लिया।


मिली जानकारी के अनुसार, सांयकालीन पाली में क्रमशः 4, 1, 11, 4 और 1 वाहन इस प्रकार कुल 21 वाहनों में पर्यटकों को 11 बाघ के दर्शन हुए। इसके अतिरिक्त, 2 वाहनों में 02 तेंदुए के दर्शन दर्ज किए गए।
वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए यह सांयकालीन पाली अत्यंत रोमांचक व यादगार साबित हुई।