म.प्र.: गंभीर कदाचार एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में सिवनी की एसडीओपी पूजा पांडेय निलंबित

भोपाल, 10 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार सिवनी जिले की अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती पूजा पांडेय (डीडी-18) को गंभीर कदाचार एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आदेश में उल्लेख है कि 08 अक्टूबर 2025 की रात्रि को एनएच-44 सीलादेही बायपास सिवनी में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई राशि के संबंध में प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ गंभीर अनियमितता पाई गई।
निलंबन अवधि में श्रीमती पांडेय का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय, भोपाल रहेगा तथा उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
यह आदेश पुलिस महानिदेशक (म.प्र.) कैलाश मकवाणा द्वारा जारी किया गया है।
प्रकरण की प्राथमिक जांच रिपोर्ट एवं आगे की विभागीय कार्यवाही के निर्देश ’’पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन’’ को दिए गए हैं।