सिवनीः दलित अत्याचार के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को भेजा जेल

courtseoni

filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: NightHDR; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

सिवनी, 28 सितंबर । छपारा थाना क्षेत्र में दलित अत्याचार के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जिला जेल सिवनी भेजा गया।

छपारा थाना प्रभारी निरीक्षक खेमेन्द्र कुमार जैतवार ने शनिवार की देर रात्रि जानकारी दी कि 24 सितंबर को ग्राम सादक निवासी श्यामलाल अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम सादक, थाना छपारा, जिला सिवनी निवासी मेहरवान सिंह ठाकुर,नरेश ठाकुर एवं नारायण यादव ने उनकी माँ विस्सो बाई एव भतीजा दयाराम अहिरवार को दुर्गा मंदिर में अंदर जाकर पूजा करने की बात को लेकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी दिये एवं सार्वजानिक मंदिर में पूजा करने से मना किया जिस पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा- 296,351(2), 3(5) बीएनएस(1) जेए(सी), 3(1)द, 3(1) घएससी, एसटी एक्ट 3 (क) नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपित मेहरवान सिंह(72) पुत्र अयोध्या सिंह ठाकुर, नरेश (64) रतन सिंह ठाकुर एवं नारायण (49)राम सिंह यादव सभी निवासी ग्राम सादक, थाना छपारा, जिला सिवनी को लगातार प्रयासों के बाद 27 सितंबर 25 को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।