सिवनीः वेस्ट मटेरियल से क्लास के बच्चों ने बनाई उपयोगी और आकर्षक सामग्री

west

सिवनी, 16 सिंतबर। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित नगरपालिका के पास नेता सुभाष चंद बोस हायर सेकेडरी स्कूल सिवनी में मंगलवार को वेस्ट मटेरियल से क्लास के तीन छात्राओं ने उपयोगी और आकर्षक साम्रगी बनाई ।


नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल की छात्राओं की अनोखी पहल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर उपयोगी और आकर्षक सामग्री तैयार की है। छात्राओं की इस रचनात्मक पहल ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
पुराने और बेकार समझे जाने वाले सामान को उन्होंने अपनी कल्पनाशक्ति और मेहनत से नई उपयोगी वस्तुओं में बदलकर यह संदेश दिया कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कचरे को भी खजाने में बदला जा सकता है।

विद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की और इसे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी बताया। इस पहल से छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को भी उजागर किया। इन कार्यो में शिक्षिका श्रीमति पूजा पांडे ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।